महम में महम चौबीसी अठगामा पंचायत के संयोजक शमशेर खरकड़ा की अगुवाई में अठगामा पंचायत के सदस्यों की एक बैठक हुई. बैठक में शमशेर खरकड़ा ने इलाके में हो रहे विकास कार्यों में इस्तेमाल घटिया सामग्री पर फिक्र जाहिर की, इसके अलावा महम चीनी मिल में हुए घोटाले के आरोपियों पर कार्रवाई ना होने से खरकड़ा के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने गिरफ्तारी दी। गिरफ्तारी के बाद खरकड़ा और दूसरे लोगों को कम्यूनिटी हाल में ले जाया गया, जहां दो घंटे बाद सभी को रिहा कर दिया गया।