करनाल के वार्ड नंबर बारह में दो अलग अलग उम्मीदवारों के समर्थको के बीच झड़प हो गई। इस झड़प में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। वहीं घायलों के परिजनों ने भी अस्पताल के बाहर हंगामा किया। दो घंटे तक चले इस हंगामे को पुलिस के आश्वासन के बाद शांत किया गया। जानकारी के मुताबिक एक उम्मीदवार के समर्थक वोटरों को शराब बांट रहे थे और वोट उनके पक्ष में डालने का दबाव भी डाल रहे थे। लेकिन जब कुछ लोगो ने इसका विरोध किया तो उनके साथ उम्मीदवार के समर्थकों ने मारपीट शुरू कर दी।