भिवानी की नगर सुधार मंडल मार्केट में बदमाशों ने एक शोरुम पर हवाई फायरिंग की। खुशकिस्मती रही कि गोली किसी को नहीं लगी। दरअसल मामला बुधवार देर शाम का है। जब कुछ युवक जूते लेने के लिए शोरुम में घुसे… जूते खरीदने के बाद जब शोरुम मालिक ने बिल मांगा तो बदमाशों में से एक ने हवाई फायरिंग कर दी। जिसके बाद सभी ने भागने की कोशिश की… लेकिन एक को शोरुम मालिक ने धर दबौचा…. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है और बाकि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है

By admin