सिरसा के कंगनपुर गांव में दशहत का माहौल का है,, पीडि़त परिवार सदमें में है,, और गांव के लोग खौफ में। दरअसल यहां एक शख्‍स ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी ही बहन के देवर की हत्‍या कर दी। दरअसल गांव के रहनेवाले सिख जाति के गगनदीप ने ईसाई धर्म की लड़की से प्रेम विवाह किया था। लड़की के घरवाले इस शादी के खिलाफ थे और इसी वजह से दोनों परिवारों में आपसी रंजिश चल रही थी। लेकिन बुधवार रात लड़की के भाई लाडी ने अपने साथियों के साथ मिलकर नीटू को घेर लिया और पीटपीटकर उसकी हत्‍या कर दी। फिलहाल पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामला हॉरर किलिंग का है,, लिहाजा ज़हन में सवाल है कि मोहब्‍बत की बगावत कब तक। प्‍यार के दुश्‍मन आखिर कब तक करते रहेंगे कत्‍ल,, बहाते रहेंगे खून।

By admin