ऐलनाबाद जनस्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी ने बिजली के बिलों को भरने में बडे पैमाने पर हेराफेरी कर विभाग को लाखों रुपए का चूना लगाया है. हेराफेरी के गौरखधंधे का खुलासा बिजली बोर्ड के एसडीओ ने किया है।  जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पर हेराफेरी कर विभाग को बडे पैमाने पर चूना लगाने के आरोप लगा है. आरोपी कर्मचारी का नाम अनिल कुमार है और वो यहां तीन साल से काम कर रहा है. अनिल कुमार पर आरोप है कि उन्होंने सैतीस लाख चौसठ हजार से भी ज्यादा मूल्य के दो डिमांड ड्राफ्ट के जरिए विभाग के बिल जमा कराने की कोशिश की. इसके साथ ही उसने करीब एक लाख तीन हजार आठ सौ रुपए मूल्य के निजी उप्भोक्ताओं के बिल भी सरकारी ड्राफ्ट से जमा कराने की कोशिश की। जब डिमांड ड्राफ्ट से बिल जमा करने से इंकार कर दिया गया तो कर्मचारी ने कैशियर हनुमान प्रसाद को 15 हजार रुपए की रिश्वत की पेशकश भी की। मामला हरियाणा बिजली वितरण निगम के एसडीओ संदीप मेहता को की. मेहता ने पुलिस को शिकायत कर मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. वो जांच के बाद ही केस दर्ज करने की बात कह रही है.।वहीं जब जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ नत्थूराम से बात की गई तो उन्होंने तो अनिल कुमार को अपना कर्मचारी मानने से ही इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि उनके विभाग में कोई घोटाला ही नहीं हुआ है।

By admin