ओटू झील की खुदाई में अवैध खनन के मामले में खनन विभाग अब अपना पल्ला झाड़ता नजर आ रहा है. खनन विभाग अब इस पूरे मामले के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहा है। ओटू झील में अवैध खनन का मामला अब तूल पकडता जा रहा है. खनन विभाग अब अवैध खनन के लिए सिंचाई विभाग पर उंगली उठा रहा है। खनन विभाग का कहना है कि झील में हो रहे अवैध खनन के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही जिम्मेदार है। बृहस्पतिवार को जिला खनन अधिकारी ए. के. यादव ने सिंचाई विभाग पर उंगली उठाते हुए कहा कि खनन विभाग से परमिट जारी होने से पहले कोई खुदाई नहीं की गई, इ तना ही नहीं विभाग की ओर से तो अवैध खनन की जांच भी की गई और अवैध खनन को रोकने के आदेश भी जारी कि ए गए।खनन विभाग के अधिकारी चाहें जो भी कहें, लेकिन ग्रामीणों का तो कुछ और ही मानना है, ग्रामीणों का कहना है कि जिला खनन अधिकारी ठेकेदारों की सांठगांठ से खुद को फायदा पहुंचा रहे हैं. गांव वालों ने विभाग के आला अधिकारियों से जांच की मांग की है।

 

By admin