घरौंडा में स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला गरमाता जा रहा है। छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के ख़िलाफ़ परिजनों ने स्कूल में जमकर बवाल काटा और नारेबाज़ी की। छात्राओं के परिजन स्कूल की प्रिंसिपल से मिले और मामले में कार्रवाई की मांग की। प्रिंसिपल ने बताया कि उन्होंने पुलिस ने शिकायत कर दी है। इसके बाद लोग नारेबाज़ी करते हुए थाने पहुंचे। इस दौरान जीटी रोड पर जाम के हालात बन गए। लोगों ने थाना प्रभारी से दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने की मांग की है। गौरतलब है कि कल शाम राजीव कॉलोनी की कई स्कूली छात्राएं अपने घर जा रही थी… इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उनका पीछा किया और बाद में रास्त रोक लिया था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।