अब बात पुलिस पर हमले की। तोशाम के गारमपुरा खुर्द गांव में शिकायत पर पहुंची पुलिस पर दो लोगों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में दो पुलिसवालों के सिर में गहरी चोटें आई हैं… एएसआई विद्याधर और सतपाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया है। दरअसल… बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कि गारमपुरा खुर्द में एक दंपति को दो लोगों ने बंधक बना लिया है… पुलिस ने जब दंपति को छुड़ाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन पर ही हमला कर दिया। हमले के बाद से दोनों आरोपी फ़रार है… पुलिस ने उनकी धरपकड़ तेज़ कर दी है।