बहादुरगढ़ नगर परिषद ने परिषद की जमीन पर से कब्जा हटाने का काम शुरु कर दिया है। परिषद की जमीन पर कब्जे को जेसीबी मशीन की सहायता से गिरा दिया गया. हांलाकि परिषद की इस कार्रवाई से लोगों में काफी गुस्सा है. इन लोगों का कहना है कि जमीन इनकी है परिषद की नहीं। इन लोगों के मुताबिक इनके पास जमीन की रजिस्ट्री और नक्शा भी है. वहीं नगर परिषद का कहना है कि जमीन पर अवैध कब्जा था जिसे तोड दिया गया। उनका कहना है कि खसरा नंबर परिषद की मलकियत है, उसमें किसी की भी रजिस्ट्री और नक्शा पास नहीं है।