जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए नेताओं की ओर से लगाए जाने वाले खुले दरबार महज दिखावा साबित हो रहे हैं. बेरी से विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रघुवीर कादियान के खुले दरबार का भी कुछ ऐसा ही हाल है. कादियान साहब कहते हैं कि उनके क्षेत्र में कोई समस्या नहीं है, और जनता कहती है कि उनकी सुनी नहीं जाती। बेरी में करीब छह साल से सीवर का काम चल रहा है, तीन करोड़ की मोटी रकम इस सीवर के काम पर खर्च की जा चुकी है, लेकिन तीन करोड़ का फायदा तीन घरों तक को नहीं मिल रहा. नेता जी को लगता है इसका भी कोई ख्याल नहीं है. जब पत्रकारों ने इस ओर ध्यान खीचने की कोशिश की तो कहने लगे दिक्कत क्या है, जल्द करा देंगे। विधायक साहब बेरी में तीन बार स्टेडियम का पत्थर लगवा चुके हैं, लेकिन अठारह साल में स्टेडियम नहीं बन पाया. हैरत इस बात की है कि नेता जी को याद ही नहीं कि उन्होंने कोई स्टेडियम के लिए पत्थर भी लगवाया था. पत्रकारों ने जब याद दिलाया तो वहीं रटा रटाया जबाव जल्द करवा देंगे.समस्याएं क्षेत्र में ज्यूं की त्यूं है, क्षेत्र के लोग परेशान हैं, विधायक साहब पुराने वायदे भूल चुके हैं, लेकिन फिर भी बड़े बड़े ख्वाब दिखाना नहीं भूल रहे। ऐसे जनता दरबारों के क्या माएने, जहां जनता की सुनी ही ना जाए, दरबार तो सजें लेकिन क्षेत्र की जनता यहीं कहती रहे कि उसकी तो सुनी ही नहीं जा रही. विधायक साहब चाहे जो कहें, लेकिन ये पब्लिक है जो सब जानती है।

 

By admin