भिवानी के दादरी गेट निवासी एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि शीला को उसके ससुरालवाले शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे…और अक्सर उसके साथ मारपीट भी की जाती थी। परिजनों का शक है कि शीला की जहर देने के बाद गला घोट कर हत्या की गई है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।