रतिया क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में दी जा रही आयरन की गोलियों से बच्चे इतने ख़ौफ़जदा हैं कि उन्होंने अब गोलियां खाने से ही इंकार कर दिया है। भूंदड़वास गांव के सरकारी स्कूल के बच्चों को डर है कि वे गोलियां खाने से बीमार पड़ जाएंगे। उधर… सूचना मिलने के बाद डीसी संकेत कुमार मौक़े पर पहुंचे और बच्चों को आयरन की गोलियों के बारे में जागरूक किया। डीसी ने पहले बच्चों के साथ साथ मिड-डे-मील खाया और फिर पहले आयरन की गोली ली। इसके बाद स्कूल के बच्चों ने भी ऑयरन की गोलियां खाईं। इस दौरान डी.सी ने स्कूल का निरीक्षण किया और लोगों की समस्याएं सुनीं।

By admin