गर्मी बढ़ने के साथ साथ प्रदेश में बिजली-पानी की किल्लत भी अपने चरम पर पहुंच गई है। हथीन के भंगूरी के हालात भी ठीक नही है। बिजली पानी की किल्लत को लेकर गांववालों ने हथीन-पलवल रोड जाम कर दिया। झुलसा देने वाली इस गर्मी में लोगों ने खुले आसमान के नीचे सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की। गांववालों की मानें तो उनके गांव में पिछल तीन चार महीने से बिजली पानी की किल्लत बनी हुई है। जाम की वजह से यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। जाम खुलवाने मौक़े पर पहुंचे जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन… पहले तो कैमरे के सामने कुछ भी बोलने का राज़ी नहीं हुए… लेकिन बाद उन्होंने इतना ज़रूर कहा कि अवैध कनेक्शन्स की वजह से गांव में पानी नहीं पहुंच पाता।

By admin