आने वाले समय में लोगों के पास कांग्रेस को वोट देन के अलावा कोई विकल्प नही रहेगा…ये कहना है सीपीएस रामकिशन फौजी का। फौजी बवानीखेड़ा के बिलयाली गांव में जनसभा को संभोधित करने पहुंचे थे। इस मौके पर फौजी ने गांव में करोड़ों रूपए की परियोजनाओं का उद्गाटन और शिलान्यास किया। रामकिशन फौजी ने ग्रामिणों को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा…उन्होंने ओमप्रकाश चौटाला पर तीर छोड़ते हुए कहा कि जो जैसा करता है वो वैसा भरता है। वहीं कुलदीप बिश्नोई पर निशाना साधते हुए कहा कि जब उनके पिता बारह साल तक मुख्यमंत्री रहकर प्रदेश के लिए कुछ नहीं कर पाए तो वो क्या करेंगे।