चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राम बिलास शर्मा ने नगर निगम चुनाव को लेकर घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र को भाजपा ने संकल्प पत्र का नाम दिया है। इस संकल्प पत्र में भ्रष्टाचार मुक्त शासन का आश्वासन, सफाई और सीवर की व्यवस्था सुचारू करने, नगर निगम के इलाकों में बेहतर पार्किंग की सुविधा मुहैया कराना, स्थानीय लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरों लगवाना, एक सौ पचास गज के मकान को हाउस टैक्स मुक्त करना समेत कई घोषणा की गई हैं। इस मौके पर विधायक अनिल भी मौजूद थे।