हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में आसमान से आग बरस रही है। चिलचिलाती धूप की वजह से लोगों ने घरों से बाहर निकलना तक बंद कर दिया है और मजबूरी में घर से बाहर निकलने वाले लोगों ने ख़ुद को पूरी तरह ढका हुआ है। अगर बात करें हिसार की तो यहां का पारा लगातार पैंतालीस के आसपास चल रहा है। हांसी में तो एक महिला की मौत भी हो गई। महिला के घरवालों की मानें तो हैजा की वजह से महिला ने दम तोड़ा है। हांसी के सामान्य अस्पताल के एसएमओ डॉ. संजय दहिया ने गर्मी से बचाव के तरीके बताते हुए कहा कि ऐसे में बच्चों और बुज़ुर्गों को ख़ास ख़याल रखने की ज़रूरत है। पिछले एक हफ़्ते से गर्मी का सितम जारी है। इससे जहां अस्पतालों में मरीज़ों की संख्या में बेतहाशा इजाफा हो रहा है… वहीं बाज़ार और सड़कें सूनी पड़ी हैं। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मई के साथ साथ जून के महीने में ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना है। ऐसे में लोगों को ज़रूरत है कि वे तेज़ धूप में बाहर जाने में एहतियात बरतें और अपने बच्चों को दोपहर के वक़्त बाहर ना निकलने दें।