साल दौ हजार आठ  में बनाई गई बीपीएल परिवारों की सूची में पाए गए अवैध कार्ड धारकों पर जल्द ही गाज गिरने वाली है। जिन कार्ड धारकों ने विभाग से खाद्य सामग्री ली है उन कार्ड धारकों से विभाग ने उस खाद्य सामग्री की एवज में नकदी के रूप में रिकवरी की रूपरेखा तैयार कर ली है। विभाग की ओर से इस प्रकार के आदेश जारी होने के बाद घरौंडा में डिपो होल्डर्स और कार्ड धारकों में खलबली मच गई है। विभाग ने डिपो होल्डर्स को फर्जी कार्ड धारकों की लिस्ट तैयार कर कार्यालय में जमा कराने के निर्देश जारी किये हैं।

By admin