बहादुरगढ़ से विधायक राजेंद्र सिंह जून ने मांडोठी गांव में तीस लाख रुपए की लागत से बने बूस्टिंग पम्प का उद्घाटन किया। इस पंप से लगभग ढाई हजार घरों में जल आपूर्ती की जयेगी। आपको बता दें कि गांव वालों ने सांसद दिपेंद्र हुड्डा के दौरे के दौरान इस बूस्टिंग पम्प की मांग रखी थी। आखिरकार आज गांववालों की काफी लंबे समय से की जा रही की मांग पूरी हो ही गई।