रादौर में सहारनपुर कुरुक्षेत्र रोड पर हरियाणा रोडवेज की बस ने मोटरसाइकिल सवार दो छात्रों को कुचल दिया। हादसे में एक छात्र ने मौक़े पर ही मौत हो गई… जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। रादौर के बहादुरपुर गांव के रहने वाले दोनों छात्र मोटरसाइकिल से लाडवा जा रहे थे। जैसे ही वे दीपक कॉलोनी के नज़दीक पहुंचे… रोडवेज की बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद, ड्राइवर बस लेकर फरार हो गया। मौक़े पर मौजूद लोगों ने बस का नंबर नोट कर पुलिस को दे दिया है। फिलहाल, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।