बेरी में शुक्रवार रात हुई हत्‍या से गुस्‍साए लोगों ने जाम लगाकर पुलिस का विरोध किया। लोगों का आरोप है कि बंटी को अगर समय से अस्‍पताल पहुंचा दिया जाता तो शायद वो बच जाता । लोगों का कहना है कि अगर पुलिस ने फर्ती दिखाई होती तो बेरी के छुछकवास गांव का रहने वाला बंटी शायद जिंदा होता। आपको बता दें कि शुक्रवार रात बंटी की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी,,बंटी के दोस्‍त के मुताबिक वो सड़क पर तड़पता रहा,, दर्द से कराहता रहा और पुलिस ने उसे अस्‍पताल पहुंचाने में करीब आधे घंटे की देरी की। इसी बात से नाराज गांववालों ने जाम लगाकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।गांववालों के मुताबिक बंटी का कसूर ये था कि वो गंदगी को दूर करना चाहता था,, वो छुछकवास गांव में चल रहे जिस्‍मफरोशी के धंधे को बंद करवाना चाहता था जिसकी वजह से उसकी हत्‍या की गई। ।

By admin