सिरसा के चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार शाम लेक्चरर डॉ. रजनीश पर विश्वविद्यायल के ही छात्रों ने जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल प्रो. रजनीश को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक़ प्रो. रजनीश विश्वविद्यालय में बने जलघर के पास टहल रहे थे। इसी दौरान लॉ विषय के छात्रों ने उनपर हमला बोल दिया। हमले के विरोध में विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपायुक्त दफ़्तर पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। प्रो. रजनीश ने बताया कि विश्वविद्यालय में परीक्षा के दौरान उन्होंने लॉ विषय के छात्र को नकल करते पकड़ा था और उसकी उत्तर पुस्तिका कभी ज़ब्त कर ली थी। इसी रंजिश की वजह से उन पर हमला किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है।