बिजली पानी की समस्या को लेकर मेवात के मांडीखेडा गांव की सैकड़ों महिलाओं ने गुड़गांव-अलवर रोड पर करीब दो घंटे जाम लगाए ऱखा। ग्रामीण महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। जाम की वजह से करीब चार किलोमीटर दूर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई… इसकी वजह से वाहन चालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। महिलाओं के मुताबिक गांव में पिछले एक महीने से पानी की पाइप टूटी हुई है। इसकी वजह से पीने का पानी नहीं आ रहा है… और बिजली भी दो तीन घंटे के लिए ही आती है। जाम की सूचना मिलने के बाद एसडीएम मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को काफी समझाने के बाद जाम खुलवाया।