यमुनानगर के जोडिया इलाके के पास एक शख़्स की गर्मी की वजह से मौत हो गई। मृतक युवक की शिनाख़्त बिहार निवासी चंद्रेशवर के रुप में हुई है। मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि जोडिया इलाके के पास सड़क किनारे एक शख़्स का शव पड़ा हुआ है, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भिजवा दिया है। गौरतलब है कि पूरे उत्तर भारत में बढ़ती गर्मी से हाहाकार मची हुई है। लगातार बढ़ रहे तापमान की वजह से लोगों का जीना दुभर हो गया है।