कुछ दिन आरक्षण की लड़ाई ठंडे बस्ते में डालने के बाद जाट समाज के लोगों ने एक बार फिर आंदोलन का ऐलान किया है। अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश मान ने बताया कि पांच जुलाई को केंद्र में जाट आरक्षण की मांग को लेकर दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बड़ा आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में देश के सभी जाट,एमपी, विधायकों, मंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में कैप्टन अमरिंदर सिंह का भी अभिनंदन किया जाएगा। साथ ही एक स्वर में सभी जाट नेता केंद्र में जाटों के आरक्षण की मांग करेंगे। इस कार्यक्रम में हरियाणा के सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी आमंत्रित किया गया है और उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने का आश्वासन भी दिया है।