एक बार फिर ए वन तहलका की ख़बर का असर हुआ है। बेरी में शुक्रवार शाम हुई युवक की हत्या के मामले पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए थाने के पूरे स्टाफ को लाइन हाज़िर कर दिया है। साथ ही पुलिसवाले को सस्पेंड किया गया है। दरअसल… शुक्रवार शाम को ऋषिपाल नाम के एक युवक को गोली मार कर छूछकवास पुलिस चौकी के बाहर फेंक दिया था… युवक मदद के लिए करीब आधे घंटे तक चिल्लाता रहा…. आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी सुरेश ने कोई मदद नहीं की… घायल युवक के दोस्त ने भी पुलिस वाले से मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन फिर भी पुलिस वालों का दिल नहीं पसीजा था… आधे घंटे के बाद ऋषिपाल के परिजन और राहगीर उसे झज्जर के सामान्य आस्पताल ले गये…. जहां उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद लोगों ने रोड जाम कर हंगामा किया था। ए वन तहलका ने इस ख़बर को प्रमुखता से दिखाया था। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने ये फैसला लिया।