रोहतक पुलिस ने एक ट्रक से अवैध शराब का ज़खीरा बरामद किया है। पुलिस ने ट्रक से छह सौ पेटी अवैध शराब पकड़ी है। साथ ही पुलिस ने तीन युवकों को भी गिरफ़्तार किया है। पुलिस की मानें तो अवैध शराब से भरा ये ट्रक बेरी से यमुनानगर जा रहा था। पुलिस को ये भी शक है कि नगर निगम चुनाव के लिए ये शराब ले जाई जा रही थी। फिलहाल, पुलिस ने ट्रक को कब्ज़े में लेकर, मामले की जांच शुरू कर दी है।