लोहारु के बहल पुलिस थाने के पास एक मैक्स गाड़ी ने ढ़ाबे पर चाय पी रहे तीन लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक शख़्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक बहल पुलिस थाने के ओर तेज रफ़्तार से आ रही मैक्स गाड़ी ने ढ़ाबे पर बैठे लोगों के साथ-साथ थाने के सामने खड़ी दो गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले में पुलिस का कहना है कि मैक्स गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फ़रार हो गया है। पुलिस का कहना है कि शव के साथ -साथ मैक्स गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

By admin