हरियाणा जनहित कांग्रेस के प्रमुख कुलदीप बिश्नोई सालभर के भीतर पांचवीं बार समालखा हलके में रैली करने पहुंचे। कुलदीप बिश्नोई ने मंच से अपने भाषण की शुरुआत स्थानीय विधायक धर्म सिंह छोक्कर के खिलाफ शब्द बाणों से की। कुलदीप ने हजकां की टिकट से चुनाव जीतने के बाद दल बदलने वाले धर्मसिंह छोक्कर पर जमकर निशाना साधा। हालांकि कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि वे समालखा वोट मांगने यहां नहीं आए हैं… लेकिन कुलदीप ये कहना भी नहीं भूले कि ये फैसला लेने की घड़ी है और जो फ़ैसला उन्होंने पिछले चुनावों में लिया था… वही इस बार भी दोहराना है। धर्मसिंह छोक्कर के साथ साथ कुलदीप बिश्नोई प्रदेश सरकार पर भी जमकर बरसे। उन्होंने स्कूलों में शिक्षकों और अस्पतालों में डॉक्टर्स की कमी पर भी सवाल उठाए।



By admin