गर्व है तुम पर राष्ट्र को,वीरगति को तुम पा लिए। गूंजती है तालियां तुम्हारे नाम पर,आखें छलकती हैं तुम्हारे साहस पर। जी हां यही पक्तियां आज उस महान बेटे की शहादत को सलाम करती है जिसने अपना जीवन वतन के नाम कर दिया। पिपली गांव का ये साहसी बेटा है दलबीर।दक्षिण कश्मीर के त्राल पुलवामा में सेना के चार जवान शहीद हो गए जिनमें से एक था दलबीर।दलबीर भले ही वतन के लिए मर गया हो लेकिन असकी अमर ज्योति हमेशा उसके गांव ,आसपास के हर लोग और पूरे देश के दिलों पर जलती रहेगी।दलबीर की इसी शहादत को सलाम करने के लिए आज इसके घर पर लोगों को तांता लगा हुआ है।किसी की आंख में आंसू है …तो किसी के दिल में फक्र.. तो कोई उसकी तस्वीर लिए दलबीर को याद कर रहा है।हर एक के दिल में भले ही दलवीर के जाने का गम है लेकिन जुबान पर उसके साहस की कहानी..