कलायत के मटौर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक किसान के घर का नव निर्मित मकान पूरी तरह से गिर गया। इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए पीजीआई रोहतक रैफर किया गया है। हादसा शनिवार की सुबह करीब चार बजे उस समय हुआ…जब परिवार के लोग सोए हुए थे। इसी दौरान तेज धमाके की आवाज हुई और नवनिर्मित बिल्डिंग नीचे गिर गई। पड़ोसियों की सहायता से काफी मशक्कत के बाद बिल्डिंग में फंसे करीब एक दर्जन लोगों को बाहर निकाला गया। इस हादसे से पूरा परिवार काफी सदमे में हैं…गावं की पंचायत ने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद के लिेए जिला उपायुक्त से गुहार लगाई है।