सोहना में एवन तहलका की खबर का असर हुआ है। सोहना के सामान्य अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी से परेशान मरीजों को अब राहत मिली है। सोहना के सामान्य हस्पताल मे 2 डाक्टरो ने ज्वाइन किया है। मरीजों का कहना है कि अब उन्हें लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा नहीं रहना पड़ता और साथ ही उन्हें यकीन है कि जल्द ही अन्य डॉक्टरों की कमी भी पूरी कर ली जाएगी। गौरतलब है कि सोहना के सामान्‍य अस्‍पताल में डॉक्‍टरों की कमी थी और एवन तहलका हरियाणा ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाई थी।

By admin