तोशाम पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया… जहां से उन्हें चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दरअसल… शुक्रवार को गारणपुर खुर्द से पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल आई थी… कि दो लोगों ने एक दंपति को बंधक बनाया हुआ है। जब पुलिस मौक़े पर पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया था। फिलहाल, आरोपी जेल में हैं।