बल्लभगढ़ के खंदावली गांव में एक महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। बलात्कार का आरोप हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर है। पीड़ित महिला ने बताया कि वो गांव के पास जंगल में अपने मवेशियों को लेने गई थी। इसी दौरान गांव का ही एक शख़्स उसे अपने साथ ले गया और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।