भिवानी में एक बाबा पिछले पंद्रह दिनों से तपस्या कर रहे हैं,, बाबा विश्व शांति की कामना के लिए धूणों के बीच तपस्या कर रहे हैं। यहां श्रद्धालु भी आकर भजन कीर्तन करते हैं। सूरज का सितम अपने चरम पर है,, आसमान से आग बरस रही है,,पदेश जल रहा है,, लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। लेकिन इस तपती गर्मी के बीच भिवानी में एक शख्स ऐसे हैं,, जो खुले आसमान के नीचे पिछले पंद्रह दिनों से तपस्या कर रहे हैं,, वो भी धूणों के बीच लीन होकर। ये शख्स हैं बाबा सेवापुरी । और ये डाबर कालोनी स्थित शिव शक्ति इच्छापुरी धाम में बैठ कर तपस्या कर रहे है। खास बात ये है कि कॉलोनी के लोगों की बाबा में गहरी आस्था है। बाबा जहां तपस्या करते हैं वहीं महिलाए तीन घंटे तक भजन कीर्तन करती हैं। ये बाबा विश्व शांति की कामना के लिए तपस्या कर रहे हैं और पैंतालिस दिनों तक ध्यानमग्न रहेंगे। लोगों के मुताबिक धूणों में 150 उपलों के साथ शुरूआत की गई और हर रोज पच्चीस उपलों को बढ़ाया जा रहा है। लोगों का ये भी कहना है कि बाबा सेवापुरी की आठवीं तपस्या है। इससे पहले वो जलधारा, जौ समाधि, खड़ी तपस्या और अग्रि तपस्या कर चुके हैं।