सिवानी मंडी में सादुलपुर-हिसार नेशनल हाईवे पर चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में लिक्विड नील भरा हुआ था। सूचना मिलने के बाद मौक़े पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की गैर मौजूदगी में पुलिस ने ही आग पर काबू पाया। हादसे की वजह से हाइवे पर करीब दो घंटे तक के हालात बने रहे। ये ट्रक अंबाला से सत्रह लाख रुपये की क़ीमत का बीस टन नील लेकर कोयंबटूर के लिए रवाना हुआ था, लेकिन लूदी बस स्टैंड के बाद ट्रक की वायर में शॉर्ट सर्किट की वजह से ट्रक में आग लग गई।

By admin