केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। एक बार फिर लडकियों ने बाजी मारी है। इस बार पंचकूला रीजन का रिजल्ट बयासी दशमलव चार आठ फीसदी रहा है। जिसमें लडकियों का रिजल्ट अट्ठासी दशमलव एक तीन फीसदी रहा जबकि अट्हतर दशमलव तीन दो फीसदी लड़के ही पास हुए। पंचकुला रीजन में हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर का रिजल्ट आता है। इस बार एक लाख उन्तीस हजार नौ सड़सठ परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे। जिसमें एक लाख पंद्रह हजार चार सौ बयालीस पास हुए हैं। इस बार अस्सी हजार छह सौ बाइस लड़के परीक्षार्थियों ने इग्जाम में बैठे जिसमें तरेसठ हजार एक सौ बयालीस लड़के पास हुए। वहीं उन्हत्तर हजार तीन सौ पैंतालीस लड़कियों में बावन हजार तीन लड़कियों ने बाजी मारी।