हांसी के मुण्ढाल खुर्द गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एवन तहलका हरियाणा की ख़बर का असर हुआ है। स्कूल के बच्चे और अध्यापक काफी दिनों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे थे…जब ये ख़बर ए-वन तहलका पर प्रमुखता से दिखाई गई तो,…प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान किया। खबर दिखाने के बाद प्रशासन ने स्कूल में पीने के पानी की व्यवस्था करवाई। लिहाजा अब बच्चे भी खुश हैं और टीचर भी। 

By admin