कुरूक्षेत्र जिला जेल में एक और कैदी की मौत हो गई। मृतक के नाराज परिजनों ने एसपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। परिजनों ने जेल प्रशासन पर कैदी को प्रताड़ित करने और मिलने आने पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है। मृतक कैदी दुर्घटना के मामले में चार महीने की सजा काट चुका था। उधर.. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। आपको बता दें कि पिछले आठ दिनों में जेल में हुई मौत की दूसरी घटना है। बीते इक्कीस मई को दहेज हत्या के मामले में विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।