जगाधरी के बसातियावाला गांव में एक विवाहिता की संदिगध हालात में मौत हो गई। महिला के परिजनों ने उसके पति पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है.. परिजनों का आरोप है कि उसका पति अकसर उसके साथ मारपीट करता था और इस वारदात के पहले दिन भी उनकी बेटी के साथ मारपीट की थी। वारदात से गुस्साएं परिजनों ने सिविल अस्पताल के बाहर रोड पर जाम लगा दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वाशन देकर जाम खुलवाया।