जींद में खापों ने किसानों को बिना कीटनाशक के खेती करना सिखाना शुरू किया है। ये अभियान पहले कृषि अधिकारी डॉक्‍टर सुरेंद्र दलाल ने शुरू किया था और उनके निधन के बाद खाप इसे आगे बढ़ा रही हैं।  बिना कींट नाशको के खेती के लिए डॉ सुरेन्द्र दलाल कीन्टो की पहचान  कर मित्र और दुश्मन कीड़ों की पहचान पर जोर दिया करते थे  ताकि  कींट नाशक छिडकने का फैसला किसान खुद कर सकें … इस अभियान से जींद जिले के आसपास कई किसानो ने 162 अलग अलग कीड़ों की पहचान की और  बिना किसी दवाई के कपास की सफल खेती की और अच्छी पैदावार हासिल की। किसानों के मुताबिक इससे जहां फसलों की पैदावार अच्‍छी होगी वहीं इस मुहिम से खापों की इमेज भी अच्‍छी बनेगी।

By admin