एक तरफ गर्मी के कारण लोगों का बुरा हाल है वहीं दूसरी तरफ नगर में बनीं पेयजल किल्लत ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। दादरी की करीब आधा दर्जन कालोनियों में इस भीषण गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत बनीं हुई है, । दादरी की प्रेमनगर कालोनी में जनस्वास्थ्य विभाग ने पाइप लाइन तो डाल दी लेकिन घरों में कनैक्शन अभी तक नहीं जोड़े है और ना ही कालोनी में पानी की सप्लाई दी जा रही। करीब 10 हजार की आबादी वाली इस कालोनी में लोग एक निजी वाटर स्पलायर द्वारा डाली गई लाइन से पानी खरीद कर पीने को मजबूर है।