नारनौल के नागल चौघरी में एक मासूम फिर एक बार हैवानियत रिशतों की मानसिकता पर भरी पड़ गई।एक बार फिर भाई हैवान बना और अपनी ही बहन को बना डाला अपनी हवस का शिकार ।पांच साल की ये मासूम रोज की तरह अपने स्कूल पढऩे गई थी। लगभग 12 बजे स्कूल की छुट्टी होने पर ये आंगनवाड़ी केंद्र अपना खाना खाने गई ।जैसे ही ये मासूम अपने खाने का बर्तन लाने के लिए स्कूल परिसर से बाहर निकली तो मेन गेट पर ही इस बच्ची का चचेरा भाई उसे मिला और स्कूल में ही बने एक खंडहर शौचालय में ले जाकर उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला। घटना में लहूलुहान हुई मासूम को स्कूली बच्चों ने देखा और उसे घर पहुंचाया। घर वालों के सामने खुद बच्ची ने अपने चचेरे भाई पर रेप का आरोप लगाया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी युवक को काबू में ले लिया और लडक़ी के परिजनों की शिकायत पर कार्यवाही शुरु कर दी।पीडि़ता को नारनौल के सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे उपचार के लिए जयपुर रैफर कर दिया गया।