मुनक नहर में पानी के बंटवारे के मुद्दे को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने दिल्ली में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री हरीश रावत से मुलाकात की। तीनों ही राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने मूनक नहर में पानी के समान बंटवारे की अपील की। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि हरियाणा की ओर से दिल्ली के हिस्से का पूरा पानी नहीं दिया जा रहा है। यहां शीला दीक्षित ने कहा कि उन्हें भरोसा नहीं है कि दिल्ली को आगे भी पूरा पानी मिल सकेगा।

By admin