घरौंडा के वॉर्ड नंबर तेरह और सोलह में पानी की सप्लाई नहीं होने से ख़फा महिलाओं जनस्वास्थ्य विभाग के दफ़्तर पर जमकर बवाल काटा। महिलाओं ने विभाग के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की और अधिकारियों का घेराव करते हुए दफ़्तर में डेरा डाल लिया। महिलाओं का कहना था कि उनके वॉर्ड में पिछले कई महीने से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। इस तपती गर्मी में उन्हें पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। करीब दो घंटे तक अधिकारी महिलाओं को समझाते रहे… तब कहीं जाकर महिलाओं ने दफ़्तर छोड़ा। उधर… विभाग का कहना है कि कुछ वॉर्ड ऊंचाई पर हैं… इसलिए वहां तक पानी नहीं पहुंच पाता है।