जींद के जुलाना कस्‍बे में एक साल पहले हुई मां-बेटी की हत्‍या के मामले में कोर्ट ने तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने तीनो को लूट ,हत्या और साजिश रचने का दोषी करार दिया। लूटपाट के मकसद से इस हमले की साजिश मृतक महिला के पति के सगे मामा ने रची थी, और पहचाने जाने के डर से महिला और उसके दो बेटों पर हमला कर दिया। जिसमें महिला और उसके एक बेटे की मौत हो गई थी जबकि एक बच्‍चा बच गया था।

By admin