पिहोवा में कृषी विभाग ने खाद दवाइयों की दुकानों में छापेमारी करके सैम्पल भरे। इस छापेमारी से दुकानदारों में हडकंप मच गया। आने वाले धान के सीजन को देखते हुए कृषी विभाग ने खाद और पेस्टीसाइड्स की दुकानों पर चैकिंग करके सैम्पल भरे। इसको देखकर कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर लिया। छापेमारी के बाबत कृषि विभाग के अधिकारी का कहना था कि खाद व पेस्टीसाइड्स की गुणवत्ता की जांच के लिए अभियान शुरू किया गया है ताकि दुकानदार किसानों को एक्सपायरी डेट या घटिया उत्पादन नहीं बेच सके। साथ ही ये किसानों से ये अपील की है कि कृषि के लिए खरीदे गए सामान पर कोई टेक्स नहीं लगता इसलिए बिल जरूर लें इसके इलावा पुराने खाद को किसान प्रिंट रेट देखकर लें ताकि दुकानदार पुरानी खाद को नये रेट पर ना बेच सकें।