प्रदेश के तीन सौ गांवों के दिन जल्द ही सुधरने वाले हैं। जल्द ही इन गांवों को चौबीस घंटे बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी। हरियाणा सरकार के पिलर बॉक्सीस सिस्टम की बदौलत ये मुमकिन हो पाएगा। नलवा से विधायक और पूर्व बिजली और वित्त मंत्री प्रोफेसर सम्पत सिंह ने बताया कि बिजली निगम ने इस प्रोजेक्ट पर चालीस लाख रुपये ख़र्च किए हैं। पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर नलवा विधानसभा क्षेत्र के दो गावों में 6 अप्रैल से इस योजना की शुरुआत की गई थी। अभी तक क्षेत्र के चिड़ौद, सिघ्ंरान, चुली बागडिय़ान, मंडोली और सिवाच गांव इसका फायदा ले रहे हैं. इन गाँवों में चौबीस घंटे बिजली दी जा रही है। संपत सिंह ने बताया कि अब प्रदेश के 300 गांवों ने स्वैच्छा से इस योजना को अपनाने की बात की है