डार्क ज़ोन घोषित होने से बाढ़डा के किसान पहले ही परेशान थे… अब ट्यूबवल कनेक्शन नहीं मिलने पर किसानों की समस्या दोगुनी हो गई है। बाढड़ा के करीब चार सौ किसानों ने ट्यूबवैल के नए कनेक्शन के लिए आवेदन किया हुआ… लेकिन इसी बीच सरकार ने इलाक़े के डार्क ज़ोन घोषित कर दिया। किसानों ने कनेक्शन के लिए तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के साथ ही सिक्योरिटी भी जमा कराई हुई है। किसान संघर्ष समिति भी किसानों ने समर्थन में आगे आई है। किसान संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि अगर तीस जून तक किसानों को कनेक्शन हीं मिले तो वे आंदोलन करेंगे। किसानों को कनेक्शन देने के बारे में बिजली निगम के अधिकारी से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि डार्क ज़ोन में ने कनेक्शन नहीं दिए जा सकते। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि जिन किसानों ने पहले आवेदन किए हुए हैं… उन्हें कनेक्शन देने में कोई दिक़्क़त नहीं है।

 

By admin