महंगाई की मार झेल रही जनता पर प्रदेश सरकार ने महंगाई को एक और बम फोड़ा है। सरकार ने वीटा प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है। वीटा दूध वीरवार से दो रुपये प्रति लीटर महंगा मिलेगा। इसके साथ ही वीटा के तमाम प्रोडक्ट के दामों में भी इजाफा हुआ है। सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान ने एक बैठक के बाद इसकी घोषणा की। गर्मी के इस मौमस में अब लोगों को वीटा के प्रोडक्स से प्यास बुझाना महंगा पड़ेगा। दूध के साथ साथ लस्सी, छाछ, पनीर और घी समेत तमाम उत्पादों के दाम बढ़ाए गए हैं। बढ़ी हुई क़ीमत वीरवार से लागू होगी।