गन्नौर के रेलवे रोड पर रफ्तार के कहर ने दो युवकों की जान ले ली। दरअसल, चिराग गार्डन के पास एक तेज रफ्तार डंपर चालक ने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी…इस घटना में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मौत हो गई…जबकि डंपर चालक डंपर छोड़ कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है।